आज ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे दूसरे t20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है । आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तीन बदलाव किये है । साथ ही भारतीय टीम ने भी उतनेही बदलाव किये है ।
1. ऑस्ट्रेलिया की टीम की अच्छी शुरुआत
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद बल्लेबाजी करने आये बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की टीम के आज के मैच के कप्तान और डेविड वार्नर की जगह टीम में आये टीम वेड और शार्ट सलामी में बल्लेबाजी करने आये, और वेड ने शुरुआत से ही जल्दी जल्दी रन बनाये । ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाजों ने 10 की रन रेट से रन जुटाए । शुरुआत में भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाए, भारतीय टीम को पहली सफलता नटराजन ने दिलाई ।
2.ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इक सौ चौर्यानवे रन बनाये
आज के t20 खेल में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे मैथ्यु वेड ने सलामी में बल्लेबाजी में आकर सबको चौका दिया, वेड ने सलामी में आकर ऑस्ट्रेलियन टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए रन आउट होने से पहले 32 गेंदों पर अठ्ठावन रन बनाये । पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आये स्मिथ ने भी अहंदर बल्लेबाजी करते हुए अड़तीस गेंदों पर छयालिस रन बनाये । दूसरा विकेट गिरने के बाद स्मिथ का साथ देने आये मैक्सवेल ने बाइस रन कि पारी खेली और शार्दुल ठाकुर का शिकार बने ।हेनरीकेज ने भी छब्बीस रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर बढ़ाने में मदद की ।स्टॉयनिस सोला और सैम्स आठ रन बनाकर नोट आउट रहे ।
3.नटराजन की किफायती गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे दूसरे t20 मुकाबले में आज के खेल में भारतीय गेंदबाजी में अपना दूसरा मैच t20 खेल रहे नटराजन ने काफ़ी किफायती गेंदबाजी करते हुए, पहले तो भारतीय टीम को अपने पहले ही ओवर में सफलता दिलाई और चार ओवर में दो विकेट लेकर सिर्फ उन्नीस रन दिए । पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले यूजवेन्द्र चहल काफ़ी महंगे साबित हुए उन्होंने चार ओवर में इक विकेट लेकर इक्कावन रन लुटाये । दीपक चाहर ने चार ओवर में अड़तालिस रन दिए, शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में इक विकेट लेकर ऊँचालीस रन दिए, सुंदर ने अपने स्पेल में पैतिस रन दिए ।
4. भारतीय बल्लेबाजो की शानदार शुरुआत
इक सौ पच्यानवे रनो का पीछा करने उतरी भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई । पहले तीन ओवर संभलकर खेलकर दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और के एल राहुल ने भारतीय पारी को मैच जितने में अहम् भूमिका निभाई । शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया वही राहुल ने भी तीस रनो का योगदान दिया । दोनों के आउट होने के बाद कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज चौबीस गेंदों पर चालीस रनो की पारी खेली । कप्तान कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या ( 22 गेंदों पर 42 रन )ने भारतिय टीम को जीत दिलाई ।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सवेप्सन, जम्पा, सैम्स, और टाय को एक एक विकेट मिला ।
. भारतीय टीम की टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ।
.ऑस्ट्रेलिया के कप्तान वेड ने सलामी में आकर सबको चौकाया ।
. स्मिथ अर्धशतक से चुके ।
. भारतीय टीम के सामने इक सौ पच्यानवे रनो का लक्ष ।
. भारतीय बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी ।
. भारतीय टीम ने छह विकेट से दूसरा t20 जीता ।
0 टिप्पणियां